top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शिवसेना ने याद दिलाया पीएम मोदी को राम मंदिर निर्माण का वादा

शिवसेना ने याद दिलाया पीएम मोदी को राम मंदिर निर्माण का वादा



नई दिल्लीः शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना मे  मोदी सरकार को राम मंदिर के निर्माण की बात याद दिलाया है. शिवसेना ने अपने लेख में राम मंदिर का निर्माण जल्द करवाने की बात कही है. सामना में लिखा है, '2019 के लोकसभा चुनाव का नतीजा रामराज्य और राम मंदिर के समर्थन में दिया गया जनादेश है. श्रीराम का काम होगा ही, ऐसा वचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी  दिया है"

लेख में आगे लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो इसके लिए सैकड़ों कारसेवकों ने अपना बलिदान दिया है, उनकी शहादत और खून को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. ऐसी विचारधारा की सरकार चुन कर आई है.' शिवसेना अपने सभी विजयी सांसदों सहित रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जानेवाली हैं.

इतना ही नहीं बल्कि शिवसेना ने मोदी के तारीफों के पुल बांधते हुए 30 मई को होनेवाले मोदीजी के प्रधानमंत्री पद की शपथ की तुलना अयोध्या में प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक से की है. लेख में लिखा है कि अखंड हिंदुस्थान का सपना साकार होगा और दुनियाभर में श्रीराम के देश की जय-जयकार होगी. इसे ही हम रामराज्य कहते हैं. मोदी ने रामराज्य की कटिबद्धता व्यक्त करते हुए भरोसा जताया है कि इस बार राम का काम होगा. सामना के लेख में शिवसेना ने विपक्ष पर तंज कसते हुए विरोधियों को रावण, विभीषण, कंस मामा वगैरह की टोलियां बताया है.

लोकसभा चुनाव का नतीजा राम मंदिर के समर्थन में दिया गया जनादेश  
शिवसेना ने मोदी सरकार को अपने राममंदिर की याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव से पहले श्री मोदी ने स्पष्ट किया था कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जाएगी ही लेकिन वो कानून और सर्वोच्च न्यायालय की सहमति से होगा. हम उनकी भूमिका से सहमत हैं लेकिन सर्वोच्च न्यायालय को जनभावना या जनादेश को मानना चाहिए. 2019 का लोकसभा चुनाव का नतीजा रामराज्य और राम मंदिर के समर्थन में दिया गया जनादेश है. साथ ही शिवसेना ने एनडीए की इस जीत को श्रीराम का आशीर्वाद बताया है.

शिवसेना अपने सांसदों के साथ जाएगी अयोध्या
सामना में शिवसेना ने लिखा है कि जल्द ही शिवसेना अपने सभी विजयी सांसदों सहित अयोध्या जानेवाली हैं.

ममता पर साधा निशाना
शिवसेना ने सामना में लिखा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने श्रीराम का नाम लेनेवालों पर हमले किए. फिर भी अमित शाह श्रीराम की जय-जयकार करते रहे और बंगाल में बीजेपी को जीत मिली.कांग्रेस राज में राम अंधेरे में थे...लेकिन अब  अयोध्या में दीवाली ही होगी राम का काम अयोध्या और देश में चारों ओर होगा. यही जनादेश है  है.

Leave a reply