top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी SCO से अलग करेगें शी जिनपिंग और पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे

पीएम मोदी SCO से अलग करेगें शी जिनपिंग और पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे



नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठक 13 और 14 जून को किर्गिस्तान के बिश्केक में होगी। यहां वह शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) सम्मेलन में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक से इतर पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी।

गौरतलब है कि इस बैठक में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भी मौजूद रहेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी की उनसे मुलाकात हो सकती है, लेकिन दोनों नेताओं के बीच किसी भी तरह की द्विपक्षीय मीटिंग की कोई योजना नहीं है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा जा सकता कि दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बैठक हो सकती है। मगर, भारत और पाक के बीच अभी तक द्विपक्षीय बैठक का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। हालांकि, इस बीच अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि पीएम मोदी के शपथ कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्योता नहीं देने के कोई अर्थ नहीं निकालने चाहिए क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और मालदीव जैसे अपने खास पड़ोसियों को भी इस अवसर के लिए न्योता नहीं भेजा है।

बताते चलें कि पुलवामा आतंकी हमले और फिर पाकिस्तान के बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर इमरान खान को पत्र लिखा कर दोनों देशों को आतंक और हिंसा रहित माहौल में मिलकर काम करने की जरूरत पर जोर दिया था।

इसके कुछ सप्ताह बाद इमरान खान मोदी के इस पत्र के लिए अपना आभार जताया था और उन्हें फिर से बातचीत शुरू करने के लिए धन्यवाद भी दिया था। इसके बाद हाल ही में इमरान खान ने पीएम मोदी को उनके दोबारा चुनाव जीतने की बधाई दी थी। इस बातचीत में भी मोदी ने आतंक और हिंसा को खत्म कर एस साथ काम करने के अपने इरादे को दोहराया था। मगर, दोनों देशों के बीच संबंध अभी भी पटरी पर नहीं लौटे हैं।

बताते चलें कि शी जिनपिंग के साथ मोदी की मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर पर लगाए गए टेक्निकल होल्ड को हटाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। यह मीटिंग ऐसे समय पर हो रही है, जब भारत और चीन मोदी और जिनपिंग की एक और अनौपचारिक बैठक की तारीख तय करने जा रहे हैं। यह बैठक भारत में होगी। पहली अनौपचारिक मुलाकात चीन के वुहान में पिछले साल हुई थी।

Leave a reply