top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आयकर विभाग ने करी तैयारी, सीएम कमलनाथ के रितेदारों, अधिकारियों को भेजेगा नोटिस

आयकर विभाग ने करी तैयारी, सीएम कमलनाथ के रितेदारों, अधिकारियों को भेजेगा नोटिस



नई दिल्‍ली। आयकर विभाग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिश्तेदारों और प्रदेश के अधिकारियों व नेताओं को नोटिस भेजकर तलब करने की तैयारी कर रहा है। लोक सभा चुनाव के दौरान विभाग ने 281 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया। इसी मामले में इनको नोटिस भेजे जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग जल्द ही कमलनाथ के रिश्तेदारों व सहयोगियों को पेश होने के लिए नोटिस जारी करेगा। ये लोग भोपाल व छिंदवाड़ा में स्थित हैं। पिछले महीने दिल्ली और मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने 52 स्थानों पर छापे मारे थे। इसमें उनके नाम सामने आये थे। इस कार्रवाई की रिपोर्ट विभाग ने चुनाव आयोग को सौंप दी है।

सूत्रों के अनुसार पूर्व ओएसडी प्रवीण कक्कड़ व आर के मिगलानी सहित राज्य सरकार के आधा दर्जन अधिकारी, कांग्रेस नेताओं, कमलनाथ के सहयोगियों व करीबियों और को जांच के लिये तलब किया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि इनमें से कई लोग चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त, इसलिए कार्रवाई नहीं हो पायी थी।

सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी के दौरान मिली डायरियों में प्रदेश के कई नेताओं के राज छुपे हैं। इनमें कई व्यक्तियों के नगदी लेन-देन का उल्‍लेख है। एक डायरी में 240 करोड़ रुपये के नगदी लेन-देन का ब्यौरा दर्ज है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने 281 करोड़ रुपये के हवाला कांड का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने पिछले महीने इस मामले में NCR में एक सोलर पावर ग्रुप पर भी छापेमारी करते हुए 1350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी थी।

मप्र में सात अप्रैल को भी विभाग ने छापेमारी की थी। इसके अलावा आयात का मूल्य अधिक दिखाकर 252 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला भी पकड़ा गया है।

Leave a reply