top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << स्वामी श्री सुबोधानंद महाराज ने किया पदभार ग्रहण

स्वामी श्री सुबोधानंद महाराज ने किया पदभार ग्रहण


 

राज्य शासन द्वारा गठित मठ-मंदिर सलाहकार समिति के नव-नियुक्त अध्यक्ष स्वामी श्री सुबोधानंद महाराज ने  मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे।  

स्वामी श्री सुबोधानंद महाराज ने कहा कि राज्य शासन के अधीन जिन मठ-मंदिरों में नियमित पूजा-अर्चना नहीं हो रही है या जिन मंदिरों की जमीन पर अन्य व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर लिया है, उन मंदिरों में नियमित पूजा-अर्चना कराई जायेगी। साथ ही मंदिरों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा।

धर्मस्व एवं जनसम्‍पर्क मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि समिति का कार्यकाल 6 वर्ष का होगा। समिति में एक सचिव नियुक्त किया जाएगा। समिति पूरे प्रदेश के मठ-मंदिर का काम-काज देखेगी। समिति द्वारा मंदिरों के संरक्षण के लिए प्रेषित अनुशंसाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, जनजातीय कार्य मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम, नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह और प्रमुख सचिव धर्मस्व श्री मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।

 

अलूने

Leave a reply