पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, काशी में बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन
वाराणसी। लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद मोदी पहले बार अपने ससंदीय क्षेत्र काशी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए निकले हैं।
आज उनके काशी दौरे को लेकर जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं पूरा काशी उनके स्वागत में दुल्हन की तरह सजा हुआ है। मोदी सुबह 10 बजे काशी पहुंचें उसके बाद वो पुलिस लाइन से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक सड़क मार्ग से जाएंगे और बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
उनके आगमन पर शाही स्वागत के लिए पूरी काशी तैयार है। पुलिस लाइन से लेकर बाबा दरबार तक सड़कों व चौराहों को सजा दिया गया है। रास्ते भर झंडे लगाकर शहर को भगवामय कर दिया गया है।
पीएम मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आ रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद से ही आमजन की जहां उत्सुकता बढ़ गई है तो कार्यकर्ता जबरदस्त उत्साहित हैं। गुलाब के फूलों की बारिश कर पीएम मोदी व अमित शाह का शाही स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सात क्विंटल से अधिक फूलों का आर्डर संगठन की ओर से दिया गया है। इसके अलाव गुलाब व गेंदा के फूल का गजरा भी मंगाया गया है।
पीएम के आगमन के पूर्व योगी दहाड़े
पीएम मोदी के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम वाराणसी पहुंचे। पीएम की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा के बाद पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल का निरीक्षण किया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम के आगमन के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि आमजन को कोई असुविधा नहीं हो।
पीएम का स्वागत करने के लिए काशीवासियों का हुजूम उमड़ सकता है। काशी आतिथ्य के लिए विश्र्व प्रसिद्ध भी है। सर्किट हाउस सभागार में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। काशी में विकास कायोर् को युद्ध स्तर पर तेजी से गतिशील करने के निर्देश दिए। स्वच्छता पर विशेष फोकस करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। सार्वजनिक शौचालयों की बराबर सफाई होती रहे।