पेयजल की आपूर्ति राज्य शासन की पहली प्राथमिकता : मंत्री श्री पांसे
लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्रत्येक जिले में बनाई गई कार्य-योजना पर गंभीरता से अमल करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री पांसे आज निवास पर अधिकारियों के साथ प्रदेश में पेयजल समस्या निराकरण के प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे।
मंत्री श्री पांसे ने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में हुई कम वर्षा से गिरते भू-जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का अधिक से अधिक संग्रहण किया जाए। उन्होंने प्रदेशवासियों के सहयोग से जल संग्रहण कर जन-जागृति अभियान चलाने को कहा।
पेयजल स्रोतों पर कार्यशाला 28 को
श्री पांसे ने बताया कि पेयजल स्रोतों के बेहतर इस्तेमाल विषयक कार्यशाला 28 मई को भोपाल में होगी। इसमें विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
ऋषभ जैन