पीएम मोदी आज जाएंगे गुजरात, करेंगे अपनी मॉं से मुलाकात
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात आएंगे। पहले अहमदाबाद में दोनों नेताओं का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा, वहीं शाम को पीएम मोदी अपनी मां हीरा बा से मिलने जाएंगे। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को वे वाराणसी जाएंगे और वहां की जनता के प्रति धन्यवाद प्रकट करेंगे। मोदी और शाद के आज के कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों नेता शाम पांच बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बनी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह खानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी मोदी, मां हीराबेन से मुलाकात करने अपने घर जाएंगे।