PM मोदी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी मीटिंग
नई दिल्ली। 17 वीं लोकसभा के चुनाव में बड़े बहुमत के साथ जीत के बाद भाजपा नीत राजग ने नई सरकार की तैयारी शुरू कर दी है। इस बैठक में मोदी को औपचारिक रूप से दोबारा नेता चुना जाएगा। खबर है कि एनडीए संसदीय दल का नेता चुने के बाद मोदी राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। शपथ 30 मई को होने की संभावना है। थोड़ी देर में संसदीय दल की बैठक शुरू होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। इसके अलावा एनडीए के घटक दलों के नेता भी बैठक के लिए पहुंच गए हैं। बैठक के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यहां पहुंचे हैं। इनके अलावा उद्धव ठाकरे, नीतिश कुमार, प्रकाश सिंह बादल भी बैठक के लिए पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर नई सरकार का दावा पेश करेंगे।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय कैबिनेट की सलाह पर 16वीं लोकसभा के डिसॉल्व होने के आदेश जारी कर दिया हैं। वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त समेत तीन कमिश्नर्स ने राष्ट्रपति कोविंद से मिलकर उन्हें चुनाव में विजयी हुए उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपी।
सांसद और एनडीए नेता पहुंचने लगे दिल्ली
दूसरी तरफ आज 5 बजे होने वाली बैठक के लिए एनडीए के सभी सासंद दिल्ली पहुंचने लगे हैं। इनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं।
उनसे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी और उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंच चुके हैं।