top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << शाजापुर में धात्री पूजा सहित बुजुर्गों ने लाइन से अलग किया मतदान

शाजापुर में धात्री पूजा सहित बुजुर्गों ने लाइन से अलग किया मतदान


 

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान के लिये शाजापुर जिले में धात्री माताओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान के लिये लाइन में लगने की परेशानी से मुक्त रखा गया। धात्री पूजा मालवीय ने इस व्यवस्था का फायदा लेकर लाइन में लगे बिना शाजापुर के मतदान केन्द्र-158 में मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह 85 वर्षीय वामनराव मोरे ने मतदान केन्द्र-201 और 85 वर्षीय तेजकुमारी जैन तथा 80 वर्षीय रवीन्द्र दीक्षित ने मतदान केन्द्र-153 पर लाइन में लगे बिना मतदान किया।

जिले में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये छाया, शुद्ध पेयजल और प्रतीक्षारत मतदाताओं के लिये बैठने के साथ कूलर की व्यवस्था की गयी। मतदान करने पहुँचीं माताओं के साथ आये उनके नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिये खिलौनों और फिसलपट्टी जैसी आकर्षक व्यवस्थाएँ की गईं।

रतलाम जिले में गोपाल ने पैर से किया मतदान

रतलाम जिले के गोपाल सिंह के दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी वे मतदान करने के लिये लालायित थे। उन्होंने आलोट विधानसभा क्षेत्र के तालोद गाँव के मतदान केन्द्र-231 पर पैर की अंगुली से मतदान किया।

पहली बार के मतदाताओं में दिखा उत्साह

मतदाता सूची में पहली बार नाम दर्ज कराने वाले मतदाताओं में मतदान के लिये काफी उत्साह देखा गया। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र-143 कालूखेड़ी पर ऐसे युवा मतदाता खुशी-खुशी मतदान के बाद ये सभी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

 

नीरज शर्मा

Leave a reply