प्रदेश के 8 संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
सुरक्षा व्यवस्था के लिये 56 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
अन्तर्राज्यीय नाके सील
लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में चौथे चरण में 19 मई को 8 संसदीय क्षेत्र देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगोन (अजजा) तथा खण्डवा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। निर्बाध मतदान के लिये केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 83 कंपनी, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 49 कंपनी और राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित कुल 56 हजार 92 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 246 Quick Response Teams बनाई गई हैं। इस चरण में आने वाले जिलों के 104 अन्तर्राज्यीय तथा 162 अन्तर्जिला नाके सील कर दिये गये हैं। मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस बल परिवहन के लिये 10 हजार 600 से अधिक वाहन उपयोग में लाये जाएंगे। मतदानकर्मियों को बस द्वारा 18 मई को मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जा चुका है।
साढ़े तीन हजार से अधिक क्रिटिकल मतदान केन्द्र
इन 8 संसदीय क्षेत्रों में चिन्हित क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 3636 है और 3700 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग/सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी। इस चरण में कुल 264 वल्नरेबल क्षेत्र चिन्हांकित किये गये हैं तथा 828 बाधा पहुँचाने वाले संभावित व्यक्तियों की पहचान की गई है। मतदान के दिन वल्नरेबल क्षेत्रों पर सेक्टर अधिकारियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रदेश में इन क्षेत्रों में 40 हजार 887 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। कुल 60 हजार 475 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं। साथ ही 9 हजार 416 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर