दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिये "घर से घर तक" सुविधा
लोकसभा निर्वाचन 2019 में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों, बुजुरर्गो, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को सुगम मतदान के लिये‘घर से घर तक’ सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप तैयार किया गया है। सुगम्य एप में ऐसे सभी मतदाता अपना पंजीयन कर सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए विशेष रूप से ब्रेल में वोटर गाईड, डमी ईव्हीएम, बैलेट यूनिट में ब्रेल लिपि की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही जहां एक से ज्यादा बैलेट यूनिट उपयोग की जा रही है, वहॉं ब्रेल लिपि में बैलेट यूनिट नम्बर दर्शाया जायेगा।
राजेश दाहिमा/ अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर