सतना-मझगंवा रेंज में बाघ की मौत, शिकार की आशंका
सतना। मध्य प्रदेश में फिर से एक बाघ की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। वाकया सतना-मझगंवा रेंज के अमरिती बीट में हुआ। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बाघ का शिकार हुआ है। उसे करंट लगाकर मारा गया है। फिलहाल वन विभाग इस बारे में जानकारी देने से कतरा रहा है। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अफसरों और वेटेनरी डॉक्टरों की मौजूदगी में बाघ का पोस्टमॉर्टम होगा। जिसके बाद बाघ की मौत की असल वजह सामने आएगी। पिछले कुछ महीनों से मध्य प्रदेश में बाघों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन वन विभाग इस पर रोक नहीं लगा पा रहा है। इससे पहले रातापानी अभ्यारण्य में भी इस तरह से बाघ की संदेहास्पद मौत हुई थी।