मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, लोगों में उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी कतारें
भोपाल। देश के छठवें और मप्र के तीसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान एक करोड़ 44 लाख मतदाता 138 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 14 महिला और 124 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। यहां 16 जिलों में 18 हजार 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए केंद्र और राज्य के 45 हजार 53 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान के दिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 446 क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई हैं, तो इस चरण में आने वाले जिलों के 101 अंतरराज्यीय और 128 अंतरजिला नाके सील कर दिए गए हैं।
मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले मॉकपोल कराया गया। चुनाव आयोग ने 79 हजार 844 मतदानकर्मियों को चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। 1976 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान प्रतिशत की जानकारी देने के अलावा कानून व्यवस्था पर भी नजर रख रहे हैं।
ग्वालियर-चंबल में बड़े नेताओं को किया नजरबंद
ग्वालियर-चंबल इलाके में बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। उन्हें सिर्फ वोट देने की अनुमति दी गई है। हेमंत कटारे सहित कई नेताओं के घरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, यहां होने वाले हर चुनाव में इसी तरह नेताओं को नजरबंद किया जाता रहा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुबह-सुबह डाला वोट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमआई शिशु मंदिर में सुबह-सुबह मतदान किया। रायसेन-सांची विधानसभा क्षेत्र के गिरवर पोलिंग बूथ पर मशीन में खराबी आने के कारण मतदान समय पर शुरू नहीं हो सका। ज्यादा समय लगने की वजह से कुछ मतदाता वापस लौट गए। भोपाल के बर्रा और कोलार मैदान केंद्र पर वोट डालने पर विवाद हो गया। ग्वालियर में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है। ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 84 तेरापंथी धर्मशाला नई सड़क पर वोट डालने पहुंचे। ग्वालियर में डोली बुआ का पुलिस स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 58 में मशीन खराब होने के कारण भीड़ लग गई।
ग्वालियर में पहचान पत्र न लेकर आने पर बहस
ग्वालियर लोकसभा के मुरार क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 172 जीनियस पब्लिक स्कूल में सुबह-सुबह काफी संख्या में लोग पहुंचे। इनमें बुजुर्ग ज्यादा थे। यह सिर्फ वोटर स्लिप लेकर पहुंचे थे, लेकिन कोई भी पहचान पत्र साथ नहीं लाया था, इसलिए उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया। जिससे ये काफी नाराज नजर आए, उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से बहस भी की। इनका कहना था कि जब वोटर स्लिप है तो और किसी आईडी की क्या जरूरत है। जबकि पोलिंग बूथ अधिकारी का कहना है आईडी के बिना किसी को भी वोट नहीं डालने दिया जाएगा।
मशीन में खराबी की वजह से कई जगह समय पर शुरू नहीं हुआ मतदान
भोपाल में बूथ क्रमांक 154, 348 बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की वोटिंग मशीन में खराबी आने की वजह से वोटिंग समय पर शुरू नहीं हो सकी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने चार इमली में वोट डाला, इस दौरान उन्होंने कहा कि मॉक पोल के दौरान गड़बड़ी मिलने पर 100 मशीनों को बदला गया है, उन्होंने बताया कुछ मतदान केंद्रों पर 5-10 मिनट की देरी भी हुई। कांताराव ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से निकल कर वोट करने की अपील भी की है। भोपाल में बूथ क्रमांक 217,218,219,220 पर भी मतदान समय पर शुरू नहीं हो सका है, यहां मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। कोलार में साईं नाथ नगर के मतदान केंद्रों पर साढ़े छह बजे से लंबी लाइन लगी है। ग्वालियर मतदान केंद्र क्रमांक 58 डोली में मशीन खराब होने से मतदाता परेशान हुए। यहां पहुंची 90 साल से अधिक की वृद्ध महिला भी यहां वोट देने पहुंची थीं, वे भी परेशान हुईं।
सुबह से उमड़ी मतदाताओं की भीड़
भोपाल के गोविंदपुरा, विवेकानंद मतदान केंद्र कें बाहर सुबह से ही पर्ची के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्वालियर के एमएमआई शिशु मंदिर में मतदान के लिए भी सुबह से लोग पहुंच गए, यहां कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया वोट देने पहुंचेंगे। शिवपुरी के वीटीपी स्कूल में पोलिंग बूथ के बाहर भी मतदाताओं की भीड़ लगी है।
इस चुनाव में 32 हजार 909 मतदाता पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 3600 से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों से नजर जा रही है। आयोग ने नॉन फोर्स मेजर के तहत 20 फीसदी मतदान केंद्रों पर निगरानी के निर्देश दिए हैं। 206 क्यू लैस मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।
महिलाओं और दिव्यांगों के केंद्र
चुनाव आयोग ने इस चरण में 469 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदानकर्मियों को नियुक्त किया है। वहीं 48 केंद्रों पर मतदान कराने की जिम्मेदारी दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपी गई है।
6400 वाहनों में जीपीएस
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का परिवहन करने वाले 6400 से ज्यादा वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। इसके जरिए इन वाहनों की सतत निगरानी की जा रही है।। चार सीटों पर दो बैलेट यूनिट लगी हैं, भोपाल, मुरैना, ग्वालियर, भिंड सीटों पर 15 से ज्यादा प्रत्याशी होने के कारण दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जा रहा है। जबकि आठों लोकसभा सीटों के तहत आने वाले 16 जिलों में 33 हजार 25 बैलेट यूनिट, 21 हजार 795 कंट्रोल यूनिट और 22 हजार 703 वीवीपैट का उपयोग किया किया जा रहा है।
4024 संवेदनशील मतदान केंद्र
तीसरे चरण में 4024 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 1720 जोखिम वाले क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जो कानून व्यवस्था के लिहाज से दिक्कत दे सकते हैं। इन क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान कराने के लिए सेक्टर अधिकारी विशेष निगरानी रख रहे हैं।