मतदान संबंधी शिकायतों के लिये कंट्रोल रूम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मतदान के दिन प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम कार्यरत है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1800-2330-1950 है। कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य कर रहा है।
प्रदेश में तीसरे चरण के 8 संसदीय क्षेत्रों के सभी जिलों में मतदान के दिन आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिये जिला मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, राजगढ़ आगर एवं देवास जिलों के एस.टी.डी. कोड के साथ 1950 नम्बर डायल कर जिला मुख्यालय पर भी मतदान संबंधी शिकायत की जा सकेगी।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर