दूसरे चरण में 7 संसदीय क्षेत्रों में 69.14 प्रतिशत मतदान
मतदान के प्रतिशत की विस्तृत जानकारी सीईओ एमपी की बेवसाइट पर
लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में दूसरे चरण में शामिल 7 संसदीय क्षेत्रों में कुल 69.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में 71.14 प्रतिशत पुरूष एवं 66.92 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 66.48 प्रतिशत, दमोह 65.83, खजुराहो 68.08, सतना 70.75, रीवा 60.39, होशंगाबाद 74.17, एवं बैतूल में 78.20 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा एवं जिलावार मतदान के प्रतिशत की विस्तृत जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की बेवसाइट http://ceomadhyapradesh.nic.in/ पर उपलब्ध है।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर