बस दुर्घटना में 6 मतदान कर्मी घायल, रिजर्व पार्टी रवाना
खण्डवा जिले के हरसूद विधानसभा में मतदान कर्मियों की बस दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 6 महिला मतदान कर्मी घायल हो गईं। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। मतदान कर्मियों की रिजर्व पार्टी को संबंधित मतदान केन्द्र के लिये रवाना किया गया है।
प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले मतदान में खण्डवा जिले के हरसूद में मतदान कर्मियों को ले जा रही बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण सुबह 10:30 बजे यह दुर्घटना हुई। इसमें 6 महिला मतदान कर्मी मामूली घायल हुई थीं। किसी भी मतदान कर्मी को गंभीर चोट नहीं आई।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर