top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << PM मोदी की आज सागर और ग्‍वालियर में चुनावी सभा

PM मोदी की आज सागर और ग्‍वालियर में चुनावी सभा


सागर, ग्‍वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सागर और ग्‍वालियर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।सागर के कजलीवन मैदान में सभा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर करीब 12 बजे विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट आएंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से दोपहर 1 बजे सागर के एमआरसी परेड ग्राउंड पर बने हेलिपैड पर उतरेंगे। वहां से कार से सभास्थल कजलीवन मैदान पहुंचेंगे। उनके साथ मंच पर कई बड़े नेता रहेंगे।

सभास्थल पर सागर संभाग के 6 जिलों सहित भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर से भी पुलिस बल बुलाकर तैनात किया गया है। एसपीजी ने मंच को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। गौरतलब है कि पांच साल में मोदी का यह दूसरा दौरा है। इसके पहले वे 2014 के लोस चुनाव में यहां आए थे। तब यहां से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण यादव थे, जबकि इस बार भाजपा प्रत्याशी राजबहादुर सिंह है।
पीएम की सभा, निशाने पर अंचल की तीन सीटें

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यहां शाम 5.50 बजे मेला मैदान पर एक चुनावी सभा लेंगे। वे अपनी इस एक सभा से ग्वालियर-चंबल अंचल की तीन सीटों ग्वालियर, भिंड व मुरैना पर निशाना साधेंगे।
पीएम की सभा में ग्वालियर से प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर, भिंड-संध्या राय व मुरैना सीट से प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे।

सभा के लिए पीएम मोदी शाम 5.30 बजे खजुराहो से विशेष विमान के जरिए ग्वालियर आएंगे। विमानतल पर भाजपा के 10 नेतागण उनका अभिवादन करेंगे। महाराजपुरा विमानतल से पीएम मोदी शाम 5.50 बजे सीधे सभा स्थल पर आ जाएंगे। सभा स्थल पर वह केवल 45 मिनट तक ही रुकेंगे। शाम 6.55 बजे वह वापस नईदिल्ली रवाना हो जाएंगे।
आयोजकों ने मौसम को ध्यान में रखते हुए यहां विशेष पंडाल की व्यवस्था की है। पार्टी जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा के अनुसार 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अनुमान लगभग 40-50 हजार लोगों के आने का है। सभा में ग्वालियर के अलावा भिंड, दतिया, मुरैना व श्योपुर से भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी को सुनने आ रहे है।

Leave a reply