सीधी के मतदान केन्द्र 195-डेम्हा पर 6 मई को होगा पुनर्मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सीधी संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्र 195-डेम्हा में 6 मई को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में आयोग ने निर्देश जारी किये कि प्रदेश के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के साथ ही सीधी संसदीय क्षेत्र के मतदान क्र 195 - डेम्हा में पुनर्मतदान कराया जाए और समस्त प्रक्रिया दूसरे चरण में होने वाले मतदान की प्रक्रिया अनुसार कराई जाए ।
मतदान 6 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसकी सूचना सम्बंधित मतदान केंद्र के सभी निर्वाचकों को दी जाए। इस संबंध में नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाई जाए और ढोल बजाकर एवं अन्य माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। पुनर्मतदान की लिखित सूचना अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचक अभिकर्ताओं, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक को दी जाए।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर