आदि शंकराचार्य प्रकटोत्सव पर एकात्म पर्व 9 मई को
संस्कृति विभाग के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आदि शंकराचार्य के प्रकटोत्सव दिवस 9 मई को एकात्म पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन भारत भवन के अंतरंग सभागार में शाम 6 से 9 बजे तक 'आदि शंकराचार्य-एक सार्वभौमिक व्यक्तित्व'' विषय पर व्याख्यान होंगे। साथ ही आदि शंकराचार्य द्वारा रचित स्तोत्रों का गायन भी होगा।
सुनीता दुबे