अपचारी प्रकरणों पर विचारार्थ मंत्रि-परिषद समिति
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ एवं अन्य जाँच एजेंसियों में पंजीबद्ध प्रकरणों में स्वीकृति की भिन्नता पर विचार करने के लिये मंत्रि- परिषद समिति का गठन किया गया है। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत समिति के सदस्य हैं। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य सचिव होंगे।
विभिन्न जाँच एजेंसियों में अपचारी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध पंजीबद्ध प्रकरणों पर अभियोजन स्वीकृति जारी करने में विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रशासकीय विभाग के अभिमत में भिन्नता होने पर यह समिति विचार करेगी।
बिन्दु सुनील