top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन होगा वेरिफिकेशन

इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन होगा वेरिफिकेशन


भोपाल। जेईई मेंस का रिजल्ट आने के बाद अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने सेंट्रलाइज काउंसलिंग की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार ऑनलाइन वेरिफिकेशन होंगे। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने एमपी बोर्ड व सीबीएसई को पत्र लिखा है।

इन बोर्ड से 12वीं पासआउट छात्रों का डाटा मिलने के बाद विद्यार्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए वेरिफिकेशन सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उनके दस्तावेजों का सत्यापन स्वत: ही ऑनलाइन हो जाएगा।

इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के वक्त अपना आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। बता दें कि डीटीई 2019-20 में विद्यार्थियों को करीब 16 पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए सेंट्रलाइज काउंसलिंग का आयोजन कर रहा है। शासन से अनुमति मिलने के बाद डीटीई प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देगा। फिलहाल इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
 

15 से 24 जून तक होगा प्रथम चरण: इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण 15 से 24 जून तक आयोजित किया जाएगा। 15 जून से रजिस्ट्रेशन और 18 जून से विद्यार्थी कॉलेजों का चयन (च्वाइस फिलिंग) कर सकेंगे। इसके बाद रैंक के आधार पर 25 जून तक कॉलेज आवंटित किया जाएगा। शेष बचे छात्रों के लिए दूसरा चरण 6 से 10 जुलाई तक आयोजित होगा। यह प्रक्रिया जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर आयोजित की जाएगी। दोनों चरणों के बाद रिक्त रहने वाली सीटों पर 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जा सकता है।
 

15 मई से दर्ज करना होगा डाटा:  कॉलेजों को किस कोर्स की मान्यता मिली है इसके लिए 15 मई के बाद पोर्टल ओपन किया जाएगा। ताकि कॉलेज इसमें सीटों की जानकारी अपडेट कर सके। इसके बाद फाइनल सीटों का पता चलेगा। 

Leave a reply