top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << शर्मसार होती इंसानियत : चंद रूपयों की लेनदारी के लिए तपती दोपहर में युवक को पेड़ से बांधा

शर्मसार होती इंसानियत : चंद रूपयों की लेनदारी के लिए तपती दोपहर में युवक को पेड़ से बांधा



खातेगांव (देवास)। ग्राम चंदवाना में रुपए के लेनदेन के विवाद में पिता-पुत्र ने युवक को घर के बाहर लगे पेड़ से बांध दिया। युवक दो घंटे से भी अधिक समय तक बंधा रहा। गांववालों व युवक के परिजनं के कहने पर भी युवक को नहीं छोड़ा, तब पुलिस ने पहुंचकर छुड़वाया।

पीड़ित युवक हरिप्रसाद पिता परसराम यदुवंशी ने बताया कि वह ग्राम चंदवाना में रहकर हम्माली करता है। उसने एक वर्ष पूर्व गांव के ही मदनलाल दरवाई से 60 किलो बीज खेत में बोने के लिए थे। बुधवार को मदनलाल का बेटा सतीश उसके घर आया और यह कहकर ले गया कि तुम्हें मेरे पिताजी ने बुलाया है। युवक उसके साथ उसके घर चला गया, वहां पर दोनों ने उससे रुपए मांगे।

जब युवक ने कहा कि कुछ दिनों बाद दे दूंगा तो मदनलाल व उसके बेटे सतीश ने यह कहते हुए कि पेड़ पर जंजीर से बांध कि जब तक रुपए नहीं देगा, तब तक तुझे यहां से जाने नहीं देंगे। काफी देर तक पेड़ से बंधे होने पर सरपंच मनोज लोवंशी व ग्रामीणों ने मदनलाल को समझाया कि छोड़ दे, लेकिन वह नहीं माना।

परिजन ने भी समझाया कि हम तुम्हें रुपए दे देंगे। इस पर बाप-बेटों ने युवक के परिवार के सदस्यों से बदसलूकी की। परिजनों ने डायल 100 पर फोन किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुचंकर छोड़ने के लिए कहा तो भी उसने पुलिस की बात नहीं मानी। इसके बाद डायल 100 के चालक हिम्मतसिंह राजपूत व सैनिक राजू उईके ने जंजीर को तोड़कर आजाद करवाया। मामले में पुलिस ने आरोपित बाप-बेटों को हिरासत में लिया है।

Leave a reply