top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 3 मई से ग्रीष्मकालीन घुड़सवारी एवं शूटिंग प्रशिक्षण शिविर

3 मई से ग्रीष्मकालीन घुड़सवारी एवं शूटिंग प्रशिक्षण शिविर


 

खेल और युवा कल्याण विभाग, द्वारा 3 से 13 मई तक राज्य घुड़सवारी अकादमी ग्राम गौरा, बिशनखेड़ी, भोपाल में 11 दिवसीय ग्रीष्मकालीन घुड़सवारी खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के लिये निर्धारित 24 सीटों के आधार पर फार्म प्रदान किये जायेंगे, जिसमें 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक / बालिका खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। शिविर में प्रशिक्षण का समय प्रातः 7 से 8 बजे तथा शाम 5:30 से 6:30 बजे तक रखा गया है।  

ग्रीष्मकालीन शूटिंग खेल प्रशिक्षण 3 से 12 मई तक राज्य शूटिंग अकादमी ग्राम गौरा, बिशनखेड़ी, भोपाल में किया जा रहा है। शूटिंग प्रशिक्षण में कुल 30 सीटों के आधार पर प्रवेश फार्म प्रदान किये जायेंगे, जिसमें 11 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक/ बालिका खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जायेगा।

घुड़सवारी तथा शूटिंग प्रशिक्षण के प्रवेश फार्म एक मई से तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में  प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। फार्म प्राप्त कर निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क जमा करने वाले खिलाड़ियों को ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

बिन्दु सुनील

Leave a reply