चौथे चरण के लिये संवीक्षा के बाद 8 सीटों पर 93 विधिमान्य अभ्यर्थी
लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में चौथे चरण (देश के सातवें चरण) में 8 संसदीय क्षेत्रों में संवीक्षा के बाद 93 विधिमान्य अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इन क्षेत्रों में कुल 103 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये थे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 2 मई निर्धारित है। चौथे चरण के लिये मतदान 19 मई को होगा।
चौथे चरण के निर्वाचन के लिये संवीक्षा के बाद संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) में 6, उज्जैन (अजा) 9, मंदसौर 13 , रतलाम (अजजा) 12, धार (अजजा) 8, इंदौर 23, खरगौन (अजजा) 8 और खण्डवा में 14 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
राजेश दाहिमा/अरुण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर