शहडोल में तीन पीढ़ियों द्वारा एक साथ मतदान
शहडोल के रघुराज स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्र में 77 वर्षीय श्री राधेश्याम वर्मा ने अपने पुत्रों और पौत्रियों के साथ मतदान किया। यहाँ युवा मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया, जिन्होंने मतदान के बाद सेल्फी भी खींची। रिया वैद्य और मुस्कान सोनी ने कहा कि पहली बार मतदान करके हम बहुत खुश हैं।
शहडोल के मतदान केन्द्र में बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला मतदाताओं के लिये विशेष व्यवस्थाएँ की गई थीं। आदर्श मतदान केन्द्र पर पेयजल व्यवस्था, शौचालय, बच्चों के लिये झूलाघर, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये व्हील-चेयर, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध थीं।
सुनीता दुबे