मध्यप्रदेश में 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान
भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश में छह सीटों के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 31.9 प्रतिशत मतदाताओं ने शहडोल लोकसभा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया बालाघाट संसदीय क्षेत्र में 28.8 मंडला में साढे 27 प्रतिशत छिंदवाड़ा में 28 प्रतिशत सीधी में 23 प्रतिशत और जबलपुर में 22.30 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चौथे चरण के चुनाव के लिए 13 हजार 491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कई केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लाइन लग गई थी। गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं। बालाघाट जिले के लांजी, परसवाड़ा और बैहर में मतदान शाम चार बजे तक होगा। चुनाव में एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। 359 क्यूलेस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदाताओं को मतदान के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
ये व्यवस्था भी...
- जिन वाहनों में ईवीएम और वीवीपैट भेजी गई हैं, उन्हें जीपीएस के माध्यम से मॉनीटर किया जा रहा है।
- नक्सल प्रभावित मंडला और बालाघाट में सेना के दो हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं जो रैकी का काम कर रहे हैं।
- जबलपुर में एयर एम्बुलेंस तैनात।
नरसिंहपुर के गोटेगांव से 15 किलोमीटर दूर स्थित मवई मतदान केंद्र में 916 मतदाता हैं, यहां लगभग 345 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने वोट डाले। तेज धूप के बाद भी मतदाता लाइन में लगकर मतदान के लिए खड़े हुए हैं।
छिंदवाड़ा : परासिया के मतदान केंद्र में अव्यवस्थाएं
छिंदवाड़ा में परासिया रोड पर नोनिया कर्बल स्कूल में बने मतदान केंद्र में पीने के साफ पानी की व्यवस्था नहीं है। यहां केन में टैंकर का गंदा और गरम पानी भरा जा रहा है। केन भी साफ नहीं है। मतदाता पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। मतदान की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए भी व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं।
नरसिंहपुर : शिक्षक ने 10 साल बाद किया बूथ पर जाकर मतदान
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव ब्लॉक के करकबेल में बाइक से मतदान कर लौटते शिक्षक दंपति काफी खुश नजर आए, जब दोनों के हाथों की अंगुलियों पर मतदान की स्याही एक साथ लगी। शिक्षक अखिलेश सोनी ने कहा चुनाव में ड्यूटी लगने से वह डाक मत पत्र से मतदान कर पाते थे। आज 10 साल बाद बूथ पर जाकर मतदान करने का अवसर मिला। अखिलेश की पत्नी अंजलि भी पति के साथ मतदान करने का मौका मिलने से काफी खुश रहीं। बूथ से दोनों बाहर निकले तो रास्ते में बाइक रोकी ओर स्याही लगी उंगली दिखाते हुए दूसरे लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
बालाघाट में पुलिस हाई अलर्ट पर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मॉक पोल के दौरान 57 बैलेट यूनिट, 56 कंट्रोल यूनिट और 147 वीवीपैट बदले गए। बालाघाट में निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते को नक्सलियों ने रोककर उनके वाहन में आग लगा दी थी। रेला के पास दुर्गा माता मंदिर के नजदीक हुई घटना के बाद हॉक फोर्स भेजी गई है। किशोर समरीते को पुलिस ने 2 साल से सुरक्षा मुहैया कराई हुई है, अब नए सिरे से सुरक्षा रणनीति की विवेचना की जा रही है। पूरे क्षेत्र में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है, छिंदवाड़ा में एक महिलाकर्मी की मृत्यु और सीधी में सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर की मृत्यु की सूचना है।
जबलपुर में भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट
जबलपुर के सांसद और भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ साइंस कॉलेज में बने मतदान केंद्र पहुंचे और वोट दिया। राकेश सिंह की दोनों बेटियों गरिमा सिंह और शुभांगी सिंह ने पहली बार मतदान किया।
दोनों हाथ नहीं फिर भी वोट देने का जज्बा सबसे ज्यादा
जबलपुर की भवानी यादव(21) के दोनों हाथ नहीं है। इसके बाद भी जज्बे के साथ वोट देने पहुंची और लोगों को वोट देने का संदेश दिया। पैर से उन्होंने हस्ताक्षर किए और इसके बाद फिर अपनी मम्मी की सहायता से वोट दिया। भवानी जबलपुर के श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज से बीई की पढ़ाई कर रही हैं।
मध्यप्रदेश में 6 लोकसभा सीटों पर हो रही वोटिंग में बुजुर्गों में भी मतदान का उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे उन्हें मतदान करने में कोई दिक्कत न आए।
शहडोल में दो स्थानों पर मतदान का बहिष्कार
शहडोल लोकसभा क्षेत्र बंधवाबड़ा के मतदान क्रमांक 251 ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार कर दिया। 10 वर्षों से वे बंधवा जलाशय के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। करीब 800 मतदाताओं ने यहां वोटिंग का बहिष्कार किया। यहां लगभग 1500 मतदाता हैं। 25 किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिला। यहां नहर नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे हैं ग्रामीण। जेल भेजने की धमकी देने का ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है। सिंचाई विभाग ने बांध बनाया था, यहां 250 एकड़ जमीन को लेकर विवाद का मामला है।
दूसरी ओर शहडोल के जैतपुर रहमोहनी के बड़ी घोघरी में मतदान के बहिष्कार की खबर सामने आई है। मतदान केंद्र 28 के मतदाताओं ने वोट नहीं देने की बात कही है, सुबह यहां केवल 7 ही वोट डले हैं। भंवरी निवासी कौसलिन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से ये नाराज हैं। क्षेत्र के लोगों ने बुढ़ार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए।
सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने परिवार के साथ डाला वोट
छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने परिवार के साथ वोट डाला। इसके पहले वे परिवार के साथ दर्शन करने के लिए हनुमान मंदिर पहुंचे।
शहडोल : मतदानकर्मी राजकुमारी की हालत बिगड़ी
शहडोल शहर के पोलिंग बूथ नंबर 187 में महिला मतदान कर्मचारी राजकुमारी की हालत बिगड़ गई। इनकी जगह पर रिजर्व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम मतदान केंद्र पर पहुंच गई थी।
शहडोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 145 में मतदान किया। उनके पति नरेंद्र मरावी और भाई रूद्र प्रताप सिंह ने भी मतदान किया। इस दौरान हिमाद्री ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता अपने उज्जवल भविष्य और मजबूत सरकार और मजबूत राष्ट्र के लिए अपने घरों से निकलकर मतदान करें।
सीधी में भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक अपने पति रजनीश पाठक के साथ क्षेत्र के कई मंदिरों में पहुंची और पूजा अर्चन किया। उन्होंने लौआ रानी कुंवारी और महुआर नीलकंठ मंदिर में पूजा अर्चन किया। इसके बाद वे पतुलखी मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची।
बालाघाट में युवा मतदाताओं में उत्साह
युवा मतदाता हेमांशी मस्करे पहली बार वोट डालने जनपद पंचायत बालाघाट के मतदान केंद्र पहुंची। हेमांशी के साथ उनके माता-पिता और बहन भी वोट देने पहुंचे थे। हेमांशी ने बताया कि मतदान करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि मतदान केंद्र में ज्यादा भीड़ नहीं थी। उन्हें सबसे अधिक खुशी इस बात की है कि वह अपनी पसंद की सरकार चुनने में भागीदारी निभा रही हैं।