शहडोल में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, बिना नहर नहीं डालेंगे वोट
शहडोल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज मध्य प्रदेश के शहडोल सीट के लिए भी वोटिंग जारी है। लेकिन इस संसदीय क्षेत्र का एक मतदान केंद्र ऐसा है, जहां ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। बंधवाबड़ा पोलिंग बूथ 251 के 800 वोटर्स ने इस बार वोटिंग न करने का फैसला किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक इलाके में नहर नहीं बनेगी तब तक वो वोट नहीं डालेंगे। दरअसल प्रदेश सरकार ने बंधवावाड़ा में एक बांध बनाया है, गांववाले पिछले दस साल से इस बांध से गांव तक एक नहर लाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन वो आज तक पूरी नहीं हुई है। इसलिए गांव वालों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। इस बांध को बनाने के लिए सरकार ने कई किसानों की जमीन अधिग्रहित की थी। लेकिन 25 किसानों को जमीन का मुआवजा ही नहीं मिला।
शहडोल के अलावा डिंडोरी के समनापुर के ग्राम पंचायत भाजीटोला में भी पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने भी वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। इस गांव में लंबे वक्त से लोग पानी के लिए परेशान हैं। लेकिन आज तक उनकी ये समस्या दूर नहीं हुई है। ऐसे में महिलाएं बैनर, पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर गईं हैं।
वोटिंग का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने अफसरों पर जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वोटिंग के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा शहडोल की ब्यौहारी विधानसभा की खड्डा ग्राम पंचायत में भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीण सेंट्रल बैंक की ब्रांच के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं। वहीं सीधी संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 146 से 149 पर भी वोटिंग नहीं हो रही है। जानकारी मिलते ही एसडीएम समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे हैं और लोगों को समझाइश दी जा रही है। जैतपूर रहमोहनी के बड़ी घोघरी में भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। मतदान केंद्र 28 के मतदाताओं द्वारा नहीं किया जा रहा वोट। अभी तक सिर्फ 7 वोट पड़े हैं। ग्रामीण भंवरी गांव के रहने वाले कौसलिन सिंह की हत्या के मामले में पुलिसिया कार्रवाई से नाखुश हैं। वोटिंग के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही पुलिस और निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए हैं।