top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करे : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करे : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी


 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने प्रदेश के प्रथम चरण के मतदान के लिये सभी मतदाताओं से अपील की है किनिर्वाचनों में सहभागिता के लिए प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण सोपान है। निर्वाचन प्रक्रिया में राज्य के प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण है। श्री राव ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के लिए चार चरणों में मतदान होगा । प्रथम चरण में 29 अप्रैल, 2019को सीधीशहडोलजबलपुरमण्डलाबालाघाटएवंछिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। इन 6 लोकसभा क्षेत्रों में सम्मिलित 13 जिलों के 13 हजार 491 मतदान केन्द्रों पर कुल 1,05,45,825मतदाता होंगे।लोकसभा निर्वाचन के साथ छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का उप निर्वाचन भी होगा, जिसमें कुल 300 मतदान केन्द्रों एवं 2,63,185 मतदाता होंगे ।

श्री कान्ता राव ने बताया है कि निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और समावेशी बनाने के लिये इस बार मतदान में दिव्यांगबुजुर्गगर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिये विशेष सुविधायें प्रदान की गई हैं। मतदान केन्द्रों पर रैम्पछायापीने के पानीशौचालयछोटो बच्चों के लिये झूलाघरसहयोग के लिये स्वयं सेवी इत्यादि सभी आवश्यक सुविधा की व्यवस्था की गई है। इस चरण के निर्वाचन में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। बालाघाट जिले की परसवाड़ाबैहरएवं लांजी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। मतदाताओं को मतदान के दौरान अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे वोटर आई.डी.कार्डआधार कार्डपेन कार्डपासपोर्टड्राइविंग लाइसेंसबैंक पासबुकइत्यादि 12 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज ले जाना अनिवार्य होगा । प्रथम चरण के मतदान के दौरान लगभग 60 हजार मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बल की कुल 85 एवं राज्य सशस्त्र बल की 38 कम्पनियाँ तैनात रहेंगी।इसके साथ ही जिला बल, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी मिलाकर कुल 33 हजार पुलिस कर्मी मतदान दिवस में कार्यरत रहेंगे | इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2515 क्रिटीकल मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं। निर्वाचन के दौरान कुल 2700 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकॉस्टिंग / सीसीटीवीके माध्यम से निगरानी की जाएगी। ईव्हीएम के परिवहन की निगरानी के लिये प्रत्येक सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों के वाहन पर जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम डिवाईस लगाई गई है। मतदाताओं को अपने वोटर होने संबंधी जानकारी के सत्यापन एवं अपने मतदान केन्द्र की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 एवं वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप की सुविधा दी गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि लोकसभा निर्वाचन, 2019 में मतदान केन्द्र पर पहुँचकर शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभायें।

 

राजेश दाहिमा/ अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply