top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत सुश्री साहू के परिजनों को 15 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत सुश्री साहू के परिजनों को 15 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत


 

संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया है कि महिला आरक्षक सुश्री सभाश्री साहू की निर्वाचन कार्य के दौरान मृत्‍यु होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उसके परिजनों को 15 लाख रूपये आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गयी है।

गांधीनगर गुजरात की 135 वाहिनी सी.आर.पी.एफ. कम्‍पनी महिला बटालियन का महिला बल 25 अप्रैल को ट्रेन से जबलपुर पहुंचा था। जबलपुर से महिला बल बस द्वारा बालाघाट के लिये रवाना हुआ। सिवनी जिले के थाना बनडोल अंतर्गत रास्‍ते में बस से उतरकर महिला आरक्षक सुश्री सभाश्री साहू रोड क्रास कर रही थी, तभी एक पिकअप वाहन ने महिला आरक्षक सभाश्री को टक्‍कर मार दी, जिससे उसे गम्‍भीर रूप  से घायल होने पर सिवनी अस्‍पताल में प्रारम्भिक इलाज कर नागपुर रेफर किया गया। नागपुर में इलाज के दौरान सुश्री साहू की 26 अप्रैल को मृत्‍यु हो गयी। दोषी वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

 

राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply