top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << तीसरे चरण में संवीक्षा के बाद आठ सीटों पर 149 विधिमान्य अभ्यर्थी

तीसरे चरण में संवीक्षा के बाद आठ सीटों पर 149 विधिमान्य अभ्यर्थी


 

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में तीसरे चरण ( देश के छठवें चरण) के निर्वाचन के लिये 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत कर चुके 169 अभ्यर्थियों में संवीक्षा के बाद 149 अभ्यर्थी विधिमान्य घोषित किये गये। इस चरण में संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन के लिये नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 अप्रैल और मतदान की तारीख 12 मई निर्धारित है।

संवीक्षा के बाद संसदीय क्षेत्र मुरैना में 25, भिण्ड (अजा) में 19 (एक अभ्यर्थी संबंधी आपत्ति की सुनवाई 25 अप्रैल के लिये निश्चित), ग्वालियर 19, गुना 11, सागर 12, विदिशा 15, भोपाल 35 और राजगढ़ में 13 अभ्यर्थी हैं।

तीसरे चरण के निर्वाचन के लिये मंगलवार, 23 अप्रैल तक संसदीय क्षेत्र मुरैना में 27, भिण्ड (अजा) 22, ग्वालियर 27, गुना 11, सागर 13, विदिशा 16, भोपाल 39 और राजगढ़ में 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये थे।

 

राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply