चौथे चरण के निर्वाचन के लिये 4 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त
लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में चौथे चरण (देश के सातवें चरण) के लिये 4 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। इस चरण में 8 संसदीय क्षेत्र देवास (अजा.), उज्जैन (अजा.), मन्दसौर, रतलाम (अजजा.), धार (अजजा.), इन्दौर, खरगोन (अजजा.) एवं खण्डवा सम्मिलित हैं।
चौथे चरण के निर्वाचन के लिये अधिसूचना प्रकाशन दिनांक 22 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र इंदौर में 3 अभ्यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। दूसरे दिन 23 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र रतलाम में एक अभ्यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार दो दिन में 4 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर