top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << युवक-युवती के संबंधों से नाराज थे ग्रामीण, खेत में करंट लगाकर ले ली प्रेमी की जान

युवक-युवती के संबंधों से नाराज थे ग्रामीण, खेत में करंट लगाकर ले ली प्रेमी की जान



छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के लखनवाड़ा में एक युवती से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक से गांव के ही पांच ग्रामीणों ने पहले मारपीट और उसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों को दोनों का मिलना-जुलना पसंद नहीं था।

यह खुलासा पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच में हुआ है। पुलिस ने गांव के पांच आरोपितों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

अमरवाड़ा थाना प्रभारी अरविंद दुबे के मुताबिक अमरवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले अनवर शाह उर्फ अन्ना पिता सलीम शाह का लखनवाड़ा में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध थे। 

अन्ना 13 अप्रैल को प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। वह रात प्रेमिका के घर में रुका। सुबह जब वह प्रेमिका के साथ जा रहा था, तभी आरोपित आरोपित टीआई उर्फ अखिलेश कहार, लक्की उर्फ विकास डेहरिया, नीरज मालवी, ताता उर्फ श्रीराम कहार और मिथुन मालवी ने रास्ते में रोककर अनवर के साथ मारपीट की और संदीप साहू के खेत में लेकर बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी।

Leave a reply