top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << द्वितीय चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत

द्वितीय चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत


 

लोकसभा निर्वाचन-2019 के पाँचवें (प्रदेश के द्वितीय) चरण में कुल एक करोड़ 19 लाख मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे। इनमें 18 हजार 822 सेवा मतदाता अपने मत का उपयोग पोस्‍टल बैलेट के माध्‍यम से करेंगे। द्वितीय चरण के दौरान कुल 15 हजार 240 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्‍पन्‍न होगी।

संसदीय क्षेत्र 06 - टीकमगढ़ (अजा.) में कुल 16 लाख 47 हजार 399 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे1 इनमें 42 हजार 208 नवीन 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता सम्मिलित हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 62 मतदान केन्‍द्र हैं।

संसदीय क्षेत्र 07- दमोह में कुल 17 लाख 68 हजार 777 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 51 हजार 534  नवीन 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता सम्मिलित हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 295 मतदान केन्‍द्र हैं।

संसदीय क्षेत्र 08- खजुराहो में कुल 18 लाख 42 हजार 95 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 57 हजार 974  नवीन 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता सम्मिलित हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 279 मतदान केन्‍द्र हैं।

संसदीय क्षेत्र 09-सतना में कुल 15 लाख 75 हजार 64 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 46 हजार 829 नवीन 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता सम्मिलित हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 1 हजार 986 मतदान केन्‍द्र हैं।

संसदीय क्षेत्र 10-रीवा में कुल 16 लाख 79 हजार 534 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे।  इनमें 44 हजार 5 नवीन 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता सम्मिलित हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 13 मतदान केन्‍द्र हैं।

संसदीय क्षेत्र 17-होशंगाबाद में कुल 17 लाख 6 हजार 141 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 47 हजार 403  नवीन 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता सम्मिलित हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 250 मतदान केन्‍द्र हैं।

संसदीय क्षेत्र 29-बैतूल (अजजा.) में कुल 17 लाख 37 हजार 437 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 55 हजार 525 नवीन 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता सम्मिलित हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 355 मतदान केन्‍द्र हैं।

 

राजेश दाहिमा/ अरूण राठौर /वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply