चतुर्थ चरण के निर्वाचन की अधिसूचना जारी
लोकसभा चुनाव-2019 के सातवें (प्रदेश में चतुर्थ और अन्तिम चरण) चरण के निर्वाचन के लिये 22 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय एवं अन्य ऐसे सभी स्थान, जहाँ रिटर्निंग अधिकारी आवश्यक समझता है जैसे नगर परिषद, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि में लोकसूचना की प्रति चस्पा की गई है।
चतुर्थ चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों का निर्वाचन करवाया जायेगा। इसमें 21-देवास(अजा.), 22-उज्जैन (अजा.), 23-मन्दसौर, 24-रतलाम (अजजा.), 25-धार(अजजा.), 26-इन्दौर, 27-खरगौन(अजजा.) एवं 28-खण्डवा सम्मिलित हैं।
निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 22 अप्रैल, 2019 अधिसूचना का प्रकाशन, 29 अप्रैल नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 30 अप्रैल, नाम निर्देशनों पत्रों की संवीक्षा, 2 मई अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि, 19 मई मतदान और 23 मई, 2019 मतगणना की तारीख निश्चित की गई है। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर