सिविल सर्जन 5500 रूपये की रिश्वत के साथ पकड़ाया, लोकायुक्त रंगे हाथों किया गिरफ्तार
मंडला। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मंडला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर मनोज मुराली को 5500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। डॉक्टर मुराली ने आवेदक हरिश्चंद्र उइके से बीमा क्लेम के फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त में की थी। इसके बाद आज टीम ने जाल बिछाकर रिश्वत की रकम के साथ डॉक्टर को पकड़ लिया है। मौके पर पंचनामा बनाया गया है।