सिगरेट-गुटखे की तरह दवाओं के पैकेट पर भी देना होगी साइड इफेक्ट की जानकारी
भोपाल। मरीजों को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए केंद्रीय ड्रग कंट्रोल विभाग नया कदम उठाने जा रही है। जिस तरह सिगरेट और अन्य धूम्रपान के पैकेट पर उनसे होने वाले साइड इफेक्ट लिखे जाते हैं, उसी तरह अब दवाओं के पैकेट पर भी उनसे होने वाले नुकसान की जानकारी देना होगी। भारत सरकार का केंद्रीय ड्रग कंट्रोल विभाग जल्द ही दवाई बनाने वाली कंपनियों को इसका आदेश देने वाला है। अगले एक महीने में इसका आदेश जारी हो जाएगा। अभी दवाईयों के पैकेट पर दवाई के नाम के साथ-साथ उसमें मौजूद ड्रग और उसकी मात्रा लिखी जाती है। इसके साथ ही पैकेट पर दवाईयों का डोज, एक्सपायरी डेट, कीमत व अन्य जानकारी भी दी जाती है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में लगभग 170 ड्रग कंपनियां काम कर रही हैं। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर जैसे शहरों के आसपास ही करीब 150 कंपनियां स्थापित हैं।
बिना सलाह लिए लेते हैं दवाई
कई मरीज कुछ बीमारियों में डॉक्टर की सलाह बिना ही दवाईयां ले लेते हैं। इसके कई नुकसान होते हैं और इसका असर शरीर पर पड़ता है। दवाईयों के पैकेट पर साइड इफेक्ट लिखने से जागरुकता आएगी।
मरीजों के स्वास्थ्य बेहतर रहे, मेडिकल छात्रों व जूनियर डॉक्टरों को इसका लाभ मिल सके, इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है।
-डॉ. राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आयुष मेडिकल एसोसिएशन