विज्ञापन ‘‘चौकीदार चोर है‘‘ पर लगी रोक
राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विज्ञापन ‘‘चौकीदार चोर है‘‘ पर रोक लगा दी है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया कि अब इस विज्ञापन को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, एफ.एम.चैनल एवं किसी भी अन्य माध्यम से चलाने को प्रतिबन्धित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति ने अपील की सुनवाई की और इस विज्ञापन पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं। आदेश से असन्तुष्ट होने पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार इसके विरूद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में अपील की जा सकती है।