top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नये वोटर आई.डी. कार्ड का 30 अप्रैल तक करायें वितरण

नये वोटर आई.डी. कार्ड का 30 अप्रैल तक करायें वितरण



गैर-जमानती वारंट की तामीली में तत्परता बरतें पुलिस अधीक्षक 
सीईओ श्री राव ने उज्जैन संभाग में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने आज उज्जैन में संभाग के अंतर्गत संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि नये वोटर आई.डी. कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल के बाद पात्र आवेदकों को 30 अप्रैल, 2019 तक वोटर आई.डी. कार्ड का वितरण करायें। शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करें। क्रिटिकल मतदान-केन्द्रों और वल्नरेबल क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें। श्री राव ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि गैर-जमानती वारंट की तामीली में तत्परता बरतें।

श्री कान्ता राव ने उज्जैन के जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्विस वोटर और पोस्टल बैलेट से संबंधित आँकड़ों का परीक्षण करें। उन्होंने देवास जिले के पुलिस अधीक्षक से कहा कि क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर फोर्स की तैनाती करते समय आब्जर्वर और उम्मीदवारों के आवेदनों पर भी ध्यान दें।

संयुक्त महानिदेशक आयकर विभाग श्री प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिये आदर्श आचरण संहिता के दौरान अवैध रूप से नगदी और अन्य सामग्री की जप्ती के साथ संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध भी सर्च ऑपरेशन चलाकर आयकर की वसूली की जा रही है। भोपाल में इस कार्य के लिये कंट्रोल-रूम बनाया गया है, जिसका टोल-फ्री नम्बर 1800-233-0039 है। आबकारी आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान से लगी बार्डर पर विशेष ध्यान दिया जाये। इंटर स्टेट मीटिंग के माध्यम से अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाई जा सकती है। पुलिस महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) श्री जी.जी. पाण्डे ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही पर बल दिया। पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) श्री योगेश चौधरी ने मतदान प्रक्रिया के दौरान सीआरपीएफ एवं एसएएफ के जवानों की तैनाती के बारे में निर्देशित किया। पुलिस महानिरीक्षक (निर्वाचन व्यय) श्री अनंत कुमार सिंह ने हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों पर विशेष सुरक्षा जाँच की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 58 रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस द्वारा सघन जाँच की व्यवस्था की गई है।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री एस.बी. जोशी, प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, संभाग के सभी जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।


एच.एस. शर्मा/ राजेश मलिक

Leave a reply