top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दीं महावीर जयंती की शुभकामनाएँ

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दीं महावीर जयंती की शुभकामनाएँ


 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्रीमती पटेल ने कहा कि भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा और करूणा के नैतिक मूल्यों की स्थापना की। उनके आदर्श और सिद्धांत मानव-कल्याण के लिए आज भी प्रासंगिक हैं।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा किमानव समाज को अन्धकार से प्रकाश की ओर लाने वाले भगवान महावीर कठोर तप द्वारा अपनी समस्त इन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर जिनेन्द्र कहलाए। राज्यपाल ने कहा कि स्वयं पर विजय प्राप्त करना सबसे बडा़ पराक्रम है। इसी पराक्रम के लिये उन्हें महावीर कहा गया।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की समृद्धि की कामना की है।

 

अजय वर्मा

Leave a reply