top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 35 करोड़ से अधिक की नगदी एवं सामग्री जप्‍त

35 करोड़ से अधिक की नगदी एवं सामग्री जप्‍त


 

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन व्‍यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्‍य एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। निर्वाचन घोषणा 10 मार्च से 11 अप्रैल, 2019 तक 35 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक की नगदी एवं अन्‍य सामग्री जप्‍त की गयी। इसमें 14 करोड़ 22 लाख 86 हजार रूपये नगद, 9 करोड़ 30 लाख 93 हजार रूपये की अवैध शराब, 4 करोड़ 4 लाख 99 हजार रूपये के अवैध मादक पदार्थ एवं 3 करोड़ 41 लाख 30 हजार रूपये की बहुमूल्‍य धातु तथा 4 करोड़ 54 लाख 43 हजार  रूपये के हथियार, वाहन एवं अन्‍य सामान है।

 

राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply