राज्यपाल ने अम्बेडकर जयंती और बैसाखी पर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जन्म-दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक बाबा साहेब के आदर्श और संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि बाबा साहेब ने तत्कालीन विसंगतियों के विरूद्ध संघर्ष करते हुए स्वयं को शिक्षित किया और अछूतों के प्रति हो रहे भेद-भाव के खिलाफ संघर्ष किया। उनका नारा 'शिक्षित और समर्थ बनो' आज भी प्रासंगिक है। उनके जन्म दिवस को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाना उनके वैचारिक, सामाजिक और आर्थिक चिंतन का प्रतीक है।
राज्यपाल ने युवाओं का आव्हान किया है कि बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर देश की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बैसाखी पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्रीमती पटेल ने कहा कि बैसाखी का त्यौहार हमें सुख-समृद्धि और एकता का संदेश देता है। यह किसानों की आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने प्रदेशवासियों से बैसाखी का पर्व परम्परानुसार उत्साह, आपसी सौहार्द और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश के विकास की कामना की है।
करूणा राजुरकर