बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन बने मप्र चुनाव आयोग के नए स्टेट आईकॉन
लोकसभा चुनाव का माहौल है और चुनाव आयोग की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा मतदानदाता अपने घर से बाहर निकलें और मतदान का प्रयोग करें। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने कार्तिक आर्यन को अपना स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है। कार्तिक वोटर्स को जागरूक कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाने का प्रयास करेंगे।
कार्तिक की पॉपुलैरिटी इन दिनों यूथ में काफी बढ़ी है। उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही हैं। साथ ही वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ताल्लुक रखते हैं जिसकी वजह से उन्हें चुनाव आयोग ने इस काम के लिए चुना है।
कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्म लुका छुपी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इससे पहले वह सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा जैसी हिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। कार्तिक इन दिनों लव आजकल के सीक्वल आजकल में सारा अली खान के साथ काम कर रहे हैं जिसके डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं।