चौथे चरण के प्रदेश के 6 निर्वाचन क्षेत्र में 108 अभ्यर्थी
छिन्दवाड़ा उप-चुनाव में 9 अभ्यर्थी
लोकसभा निर्वाचन-2019 के चौथे चरण के प्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट एवं छिन्दवाड़ा में संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 108 अभ्यर्थी निर्वाचन में हैं। चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। जिसमें संसदीय क्षेत्र सीधी में 26, शहडोल में 13, जबलपुर में 22, मण्डला में 10, बालाघाट में 23 एवं छिन्दवाड़ा में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में हैं।
इन सभी 6 संसदीय क्षेत्रों में संवीक्षा के बाद 123 अभ्यर्थी विधिमान्य पाये गये। इनमें से 15 अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी के बाद अब कुल 108 अभ्यर्थी निर्वाचन में हैं।
छिन्दवाड़ा विधानसभा उप-चुनाव में संवीक्षा के बाद 16 अभ्यर्थी विधिमान्य पाये गये। इनमें से 7 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के बाद कुल अब 9 अभ्यर्थी निर्वाचन में हैं।