पाँचवें चरण के निर्वाचन में पहले दिन 2 नामनिर्देशन-पत्र प्राप्त
लोकसभा निर्वाचन-2019 के 5वें चरण की अधिसूचना बुधवार 10 अप्रैल को जारी की गई। इस चरण में प्रदेश के कुल 29 में से 7 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ (अ.जा.), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल (अ.ज.जा) सम्मिलित हैं। पाँचवें चरण के प्रथम दिन सतना एवं होशंगाबाद में एक-एक अभ्यर्थी के एक-एक नामनिर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 2 अभ्यर्थियों के 2 नामनिर्देशन-पत्र प्राप्त हुये।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर