रेलवे पुलिस का व्यय नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उपनिर्वाचन-2019 के लिये रेलवे के पुलिस अधिकारियों का व्यय नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण आज यहाँ रेलवे पुलिस लाईन में सम्पन्न हुआ। अधिकारियों को अवैध नगद राशि, अवैध सामग्री, अवैध ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के परिवहन को रोकने के लिये विशेष प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन व्यय नियंत्रण के लिये मुस्तैदी के साथ कार्यवाही, सूचना-तन्त्र का बेहतर उपयोग एवं इंदौर रेल ईकाई के 17, जबलपुर रेल ईकाई के 20 एवं भोपाल रेलवे ईकाई के 21 रेलवे थाना प्रभारी को निरंतर निगरानी और जाँच करने के लिये तैनात बलों को सूक्ष्मता से जाँच की कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे श्रीमती अरूणा मोहन राव, पुलिस महानिरीक्षक निर्वाचन व्यय निगरानी श्री अनंत कुमार सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, आयकर विभाग के अधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेलवे उपस्थित थे।
राजेश दाहिमा/अरूण कुमार राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर