निर्वाचन की द्वितीय चरण की अधिसूचना 10 अप्रैल को प्रकाशित होगी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन-2019 की अधिसूचना का प्रकाशन 10 अप्रैल को राजपत्र में किया जायेगा। रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय एवं अन्य ऐसे सभी स्थान जहां रिटर्निंग अधिकारी आवश्यक समझता है जैसे नगर परिषद, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि में लोकसूचना की प्रति चस्पा की जायेगी।
दूसरे चरण में 7 संसदीय क्षेत्रों का निर्वाचन करवाया जायेगा। जिसमें 6 - टीकमगढ़ (अजा), 7-दमोह, 8-खजुराहो, 9-सतना, 10-रीवा, 17-होशंगाबाद एवं 28 बैतूल(अजजा) सम्मिलित है।
निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 10 अप्रैल, 2019 अधिसूचना का प्रकाशन, 18 अप्रैल नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 20 अप्रैल, नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तिथि, 22 अप्रैल अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि, 6 मई मतदान की तिथि, 23 मई, 2019 को मतगणना की जायेगी। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
राजेश दाहिमा/वीरेन्द्र सिंह गौर