top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << विधायक के पोते ने दी युवती को एसिड से जलाने की धमकी, तलवार लेकर पहुंचा घर

विधायक के पोते ने दी युवती को एसिड से जलाने की धमकी, तलवार लेकर पहुंचा घर



गुना। मध्य प्रदेश में गुना से भाजपा के विधायक गोपीलाल जाटव के पोते विवेक जाटव पर एक युवती को प्रताड़ित करने और धमकाने का केस दर्ज हुआ है। युवती का आरोप है कि उसने बात करने से मना किया तो विवेक ने चेहरे पर एसिड फेंकने व फोटो वायरल करने की धमकी दी। तलवार लेकर घर के बाहर उत्पात मचाया। विवेक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस ने युवती के आवेदन के हवाले से बताया कि विवेक जाटव उसे डेढ़ साल से परेशान कर रहा है। दो अप्रैल को वह पेपर देकर कॉलेज से घर जा रही थी। तभी रास्ते में विवेक ने रोककर बात करने का दबाव बनाया।

उसने मना किया तो विवेक ने चेहरे पर एसिड फेंकने और अपने दादाजी की धौंस देते हुए उसके पिता को नौकरी से हटवाने और भाई की हत्या कराने की धमकी दी। फिर शुक्रवार-शनिवार रात को वह तलवार लेकर उसके घर पहुंचा और उत्पात मचाया। दरवाजे पर तलवार मारी।

यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। युवती के कुछ फोटो विवेक के पास हैं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देता है। सीएसपी संजय चतुर्वेदी ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर विवेक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

फुटेज मैंने भी देखे हैं, आरोप नहीं झुठला सकते
इस संबंध में विधायक गोपीलाल जाटव ने कहा कि उन्हें तीन-चार दिन पहले ही मामले की जानकारी मिली है। महिला या लड़की कि सी पर आरोप लगाए तो उसी की सुनवाई की जाती है। फुटेज तो मैंने भी देखे हैं। अब आरोप कैसे झुठला सकते हैं। हमारी कु छ दिन पहले लड़की के माता-पिता से बात हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि बच्चों को समझाओ। अभी पोते विवेक से मेरी बात नहीं हुई है।

 

Leave a reply