कमलनाथ के मंत्री ने दिया कार्यकर्ताओं को ऑफर 'बूथ जिताओं, नौकरी पाओ...'
भोपाल. कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को बूथ और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने पर नौकरी का ऑफर दिया है। उन्होंने बुधवार को भोपाल में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में नया नारा दिया। कहा कि 'बूथ जिताओ, नौकरी पाओ'। वह यहां नर्मदीय भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सम्मेलन में बोल रहे थे।
आजकल बताया जा रहा है कि मंगलवार को सेकेंड स्टॉप नर्मदीय भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिण पश्चिम विधान सभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई थी। यहां पर कांग्रेस के भोपाल लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल समेत भोपाल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा शामिल हुए थे।
दिग्विजय सिंह से पहले पीसी शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को कैबिनेट पीसी शर्मा ने 'बूथ जिताओ, नौकरी पाओ' का नारा दिया। उन्होंने इसे समझाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबको नौकरियां मिलेंगी।
आने वाले 4 साल मप्र में कांग्रेस की सरकार
उन्होंने ये तक कहा कि आने वाले 4 साल मप्र में कांग्रेस की सरकार है और जितने भी विभाग हैं वहां पर नौकरियां दी जाएंगी। बस चुनाव में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से चुनाव जीतने के लिए काम करें।
भाजपा ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
इधर, भाजपा नेता लाल सिंह आर्य ने कहा कि कांग्रेस नेता का बूथ जिताओ नौकरी पाओ कहना सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है। इसे चुनाव आयोग को मामला दर्ज करना चाहिए।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हिदायतुल्ला ने कहा है कि मप्र सरकार के मंत्री पी.सी. शर्मा कांग्रेस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। मतलब कांग्रेस सरकार में नौकरी योग्यता के बजाय चमचागिरी के आधार पर मिलेगी। निर्वाचन आयोग पर तुरंत कार्रवाई करें।