top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के लिये होगी कार्यशाला

स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के लिये होगी कार्यशाला


 

सर्दी-खाँसी, बुखार की उपेक्षा न करने की प्रमुख सचिव की अपील 

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने आज स्वाइन फ्लू नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने स्वाइन फ्लू (एच-1-एन-1) की जाँच और उपचार के लिये चिन्हित अस्पतालों, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन और मीडिया की कार्यशाला कराने के निर्देश दिये। इसके लिये केन्द्र शासन से एक विशेषज्ञ टीम भेजने का अनुरोध किया गया है।

डॉ. जैन ने कहा कि स्वाइन फ्लू के मरीज अक्सर चिन्हित अस्पतालों में काफी विलंब से पहुँचते हैं। देरी के कारण ग्रसित मरीज अति कठिनाई से ठीक होता है अथवा मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।

डॉ जैन ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर तुरंत सरकारी या चिन्हित प्राइवेट अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करायें। सर्दी-खाँसी और बुखार आदि की उपेक्षा न करें। चिकित्सक के परामर्श अनुसार तुरंत उपचार प्रारंभ करें।

 

सुनीता दुबे

Leave a reply