चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में हुई गोलीबारी में एक की मौत, 9 घायल
बनखेड़ी (होशंगाबाद)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के ग्राम निभौरा में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हैं। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है।
पुलिस के मुताबिक, निभौरा गांव में मेहरबान पटेल और इंद्रजीत सिंह पटेल रिश्ते में भाई हैं। इनके बीच 2014 के पंचायत चुनाव से रंजिश चल रही है। इसे लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं।
रविवार सुबह रोड बनाने को लेकर झगड़े की शुरुआत हुई और दोनों पक्षों की ओर से बंदूकें और धारदार हथियार चले। पेट में गोली लगने से दयाराम (30) पुत्र भल्लू की मौत हो गई।
घायलों को होशंगाबाद में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों के 22 लोगों पर विभिन्न् धाराओं में केस दर्ज किया है। होशंगाबाद के पुलिस अधीक्षक एकएल छारी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही खानदान के हैं। गांव में पुलिस बल तैनात है। स्थिति नियंत्रण में है।